India-Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। गुरुवार रात पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत के कई सैन्य ठिकानों को सुसाइड ड्रोन (Suicide Drone) और मिसाइल (Missile) से निशाना बनाया।
जम्मू (Jammu), पठानकोट (Pathankot) और राजस्थान (Rajasthan) के संवेदनशील इलाकों पर हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
S-400 डिफेंस सिस्टम बना भारत की सुरक्षा की ढाल
रूस से मिले अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (S-400 Air Defense Missile System) ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से दागे गए सुसाइड ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया। जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन (Pathankot Airforce Station) पर सीधा हमला किया गया था, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।
आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की भारी गोलाबारी
पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा सेक्टर (RS Pura Sector) में भारी शेलिंग की गई। भारत ने इस कार्रवाई का तुरंत जवाब देते हुए जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। भारत ने लाहौर (Lahore) में बड़ा हमला करते हुए पाकिस्तान के एडवांस्ड एयर वारफेयर सिस्टम AWACS को मार गिराया। भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स (Fighter Jets) राजस्थान से उड़ान भरकर सीधे पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाने निकले।
विदेश मंत्री जयशंकर का बयान
इस तनावपूर्ण हालात पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) ने X (पूर्व ट्विटर) पर यूरोपीय यूनियन की वाइस प्रेसिडेंट काजा कालास (Kaja Kallas) से बात की। उन्होंने कहा, “भारत ने संयम बरता है, लेकिन हर हमले का सटीक और सख्त जवाब दिया जाएगा।”
सेना का बयान – नुकसान नहीं, जवाब जारी है
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (Integrated Defence Staff) ने भी X पर जानकारी दी कि पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर (Udhampur) के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हर खतरे को निष्क्रिय कर दिया। सेना ने साफ किया कि हमले में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
Military Stations of Jammu, Pathankot and Udhampur in proximity to the International Boundary, in Jammu & Kashmir targeted by Pakistan using missiles and drones.
No losses.
Threat neutralised by #IndianArmedForces as per SoP with kinetic & non-kinetic means.#OpSindoor… pic.twitter.com/TZlU9BSR9U— HQ IDS (@HQ_IDS_India) May 8, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार हमले
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के अगले ही दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से अधिक सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। तब भी S-400 डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम कर दिया था।
यह भी पढ़ें: India Pakistan War Update: लाहौर में भारत का जबरदस्त हमला, पाकिस्तान के अटैक के बाद जवाबी कार्रवाई शुरू