Hemkunt Express में युवक ने की पेंट्री के महंगे खाने की शिकायत, स्टाफ ने कर दी धुनाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है…ट्रैवल ब्लॉगर विशाल शर्मा ने हेमकुंट एक्सप्रेस में पेंट्री कार स्टाफ द्वारा यात्रियों से अधिक पैसे वसूलने और बाद में मारपीट की शिकायत की। 6 मई को ऋषिकेश से कटड़ा की यात्रा के दौरान उन्होंने देखा कि स्टाफ पानी, कॉफी और नूडल्स पर ज़्यादा कीमत वसूल रहा था। जब विशाल ने इसकी शिकायत ऑनलाइन की, तो कुछ घंटों बाद पेंट्री कर्मचारियों ने उनकी पिटाई कर दी।हालांकि, इस वीडियो पर IRCTC और रेलवे सेवा की तरफ से प्रतिक्रिया आई, जिसमें कहा गया कि स्टाफ के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है…और 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है…