CG Vyapam Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ में नगर सैनिक भर्ती प्रक्रिया अब अपने अगले चरण में पहुँच गई है। नगर सेना विभाग के अनुसार, भर्ती (CG Vyapam Vacancy 2025) की लिखित परीक्षा 22 जून 2025 को होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी अंतिम तारीख 30 मई 2025 निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि जो कैंडिडेट्स निर्धारित समय में आवेदन नहीं करेंगे, वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। साथ ही, यह भी बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म केवल एक बार ही भरा जा सकेगा, और उसके बाद किसी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।
पिछले वर्ष हुई थी शारीरिक दक्षता परीक्षा
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पिछले वर्ष शारीरिक दक्षता परीक्षा (CG Vyapam Vacancy 2025) आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। कुल 20,137 कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया है। अब ये चयनित उम्मीदवार व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Guru Gochar 2025 Mithun: आज से गुरु बदल रहे हैं चाल,धनु, वृश्चिक और मीन को 8 जून तक क्यों रहना है सतर्क, जानें उपाय
परीक्षा केंद्र चार संभागों में होंगे
व्यापमं द्वारा जारी सूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा (CG Vyapam Vacancy 2025) रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और सरगुजा संभागों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथि और स्थान की जानकारी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
515 पदों के लिए हो रही भर्ती
नगर सेना विभाग ने वर्ष 2024 में 315 महिला छात्रावास पद और 200 सामान्य ड्यूटी नगर सैनिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब लिखित परीक्षा अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Giroud Ret Khadan Controversy: धमतरी में रेत खदान बंद कराने की मांग, आक्रोशित ग्रामीण CM हाउस घेराव के लिए रवाना