हाइलाइट्स
-
इंदौर में सोने में तेजी, चांदी में गिरावट
-
सोना 300 रुपए महंगा हुआ
-
चांदी में 100 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई
MP Gold Rate: इंदौर सराफा बाजार में सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन, बुधवार, 7 मई को मामूली तेजी रही, वहीं चांदी में मामूली गिरावट देखी गई। डॉलर की मजबूती और फेडरल रिजर्व के नतीजों से पहले सोना केडबरी 300 रुपए बढ़कर 98,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी में कारोबार सुस्त रहा और भाव में 100 रुपए की गिरावट रही। चांदी चौरसा 97,200 रुपए प्रति किलो रहा
भारत की पाकिस्तान पर कार्रवाई के बाद रुपए के मुकाबले डॉलर में 0.44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोना वायदा 6 डॉलर बढ़कर 3,385 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी वायदा भी 33.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।
भारत का आतंकी ठिकानों पर हमले का भी सोने पर असर
चीन ने ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कमी की है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला कर पहलगाम घटना का जवाब दिया है। इन वजह से सोने और चांदी के बाजार में स्थिरता बनी हुई है। फेडरल रिजर्व की ब्याज दर पर निर्णय से आगे की दिशा तय होगी।
ये भी पढ़ें: उज्जैन बनेगा मूर्तिकला का नया केंद्र, वीर भारत संग्रहालय से मिलेगा संस्कृति को नया आयाम, सीएम मोहन ने दिए निर्देश
इंदौर-उज्जैन में सोने-चांदी के रेट
इंदौर में सोना 22 कैरेट 91,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी सिक्का 1,110 रुपए प्रति नग बिका। उज्जैन में सोना केडबरी 98,900 और सोना रवा 98,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी पाट 97,600 और चांदी टंच 97,500 रुपए प्रति किलो पर कारोबार किया गया।
MP में 4 सिस्टम एक्टिव: इंदौर-जबलपुर समेत 22 जिलों में आज भी तेज आंधी का अलर्ट, भोपाल में बादल छाए
MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। प्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और एक टर्फ लाइन एक्टिव है, जिसकी वजह से लगभग पूरे राज्य में ओले, बारिश और तेज आंधी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 11 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल में गुरुवार सुबह से ही बादलों न डेरा डाल लिया, जिससे मौसम में ठंडक रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…