हाइलाइट्स
-
रोहित शर्मा का टेस्ट रिटायरमेंट
-
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
-
वनडे और IPL खेलते रहेंगे रोहित शर्मा
Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वे सफेद जर्सी में दिखाई नहीं देंगे। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट अनाउंस किया। रोहित वनडे और IPL खेलते रहेंगे।
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर किया संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा ने बुधवार शाम को इंस्टाग्राम पर लिखा कि सभी को नमस्कार, मैं ये शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
Countless memories, magnificent moments.
Thank you, Captain 🫡🫡#RohitSharma pic.twitter.com/l6cudgyaZC
— BCCI (@BCCI) May 7, 2025
रोहित शर्मा का 11 साल का टेस्ट करियर रहा। उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट खेले जिसमें 4301 रन बनाए। रोहित ने 12 शतक और 18 फिफ्टी लगाई। रोहित ने 40.57 की औसत से रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए हैं।
2013 में हुआ था रोहित का टेस्ट डेब्यू
रोहित शर्मा पहले 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उस मैच के कुछ देर पहले उन्हें चोट लग गई। इसके बाद रोहित शर्मा का टेस्ट डेब्यू 3 साल बाद 2013 में हुआ। रोहित ने ईडन गार्डन में टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया। रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था।
20 जून से इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज
भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट की सीरीज शुरू होगी। इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा अगले 2 हफ्ते में हो जाएगी। उससे पहले ही रोहित ने संन्यास का फैसला लेकर सबको चौंका दिया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत
हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 12 टेस्ट जीते और 9 में उसे हार मिली। रोहित की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 50 रहा।
वनडे और IPL खेलते रहेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। वे वनडे और IPL खेलते रहेंगे। रोहित ने अब तक 273 वनडे खेले हैं। 48.77 की औसत में 11 हजार 168 रन बनाए हैं। रोहित ने वनडे में 32 शतक और 58 फिफ्टी लगाई हैं।
पंजाब-दिल्ली के बीच धर्मशाला में होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, श्रेयस या राहुल कौन बनेगा जीत का सूत्रधार?
PBKS vs DC Dream11 Prediction IPL 2025, Punjab Kings vs Delhi Capitals Match 58: आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पंजाब अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी, वहीं दिल्ली को भी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले का टॉस 7 बजे होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…