रिपोर्ट- अभिषेक सिंह
हाइलाइट्स
- गेहूं खरीद में लापरवाही पर वाराणसी डीएम ने तीन प्रभारी किए निलंबित
- किसानों से संपर्क कर मोबाइल क्रय से लक्ष्य पूर्ति के निर्देश
- अब तक केवल 14.74% गेहूं खरीद, डीएम ने दी सख्त चेतावनी
Varanasi News: वाराणसी में गेहूं खरीद की धीमी रफ्तार को लेकर वाराणसी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अब तक मात्र 14.74 प्रतिशत खरीद पर गहरी नाराजगी जताई और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
3 प्रभारियों के किया गया निलंबित
जिलाधिकारी ने पीसीएफ के तीन केंद्र प्रभारियों—कोरौता गोपालपुर के संजय वर्मा, परमंदापुर के ऋषि सिंह और भवानीपुर के राजेश सिंह को निलंबित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कनियर और मंडुवाडीह के केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
किसानों से संपर्क और लक्ष्य पूर्ति के निर्देश
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक लेखपाल ग्रामवार कम से कम 5-5 ऐसे किसानों की सूची दें जो गेहूं बेचने के इच्छुक हैं। साथ ही, किसानों से सीधे संवाद कर उन्हें गेहूं विक्रय के लिए प्रेरित किया जाए और मोबाइल क्रय के माध्यम से 100% लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश हो। उन्होंने अवैध गेहूं संचरण पर भी सख्त निगरानी रखने और फ्लोर मिल व अढ़तियों के स्टॉक की जांच के निर्देश दिए।
डीएम ने दी चेतावनी
जनपद में 17 मार्च से शुरू हुई गेहूं खरीद में अब तक 433 किसानों से कुल 1326.52 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है, जबकि लक्ष्य 9000 मीट्रिक टन का है। समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिसमें अतिरिक्त 20 रुपये प्रति क्विंटल की सफाई, छनाई व उतराई की राशि भी दी जा रही है। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ मॉक ड्रिल के दौरान सीएम योगी: “भारत की बहन-बेटियों के सिंदूर को ललकारा, उन्हें अपने खानदान तक से हाथ धोना पड़ा”
आतंकियों को करारा जवाब देने वाले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि देश की आन-बान और शान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें