क्या था इंदौर का पुराना नाम

इंदौर का पुराना नाम इंद्रपुरी था, जो इंद्रेश्वर मंदिर के नाम पर रखा गया था

1741 में कंपेल के जमींदारों ने इंद्रेश्वर मंदिर का निर्माण करवाया।

मराठा सेनापति मल्हारराव होल्कर ने इंदौर को प्रशासनिक केंद्र बनाया

इंद्रपुरी से इंदूर और फिर इंदौर नाम बोलचाल में प्रचलित हुआ।

ब्रिटिश शासनकाल में 'इंदूर' को अंग्रेजी में 'INDORE' कर दिया गया।

बौद्ध साहित्य में इंदौर को 'चितावद' और 'चिटिकाओं' के रूप में भी वर्णित किया गया है।

इंदौर का नाम ऐतिहासिक, धार्मिक और भाषाई परिवर्तनों का परिणाम है।