Operation Sindoor को पाकिस्तानी कलाकारों ने बताया शर्मनाक, मारे गए लोगों के प्रति जाहिर की संवेदना
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया है। इस हमले में सौ से ज़्यादा आतंकी मारे गए। इस प्रतिक्रिया से भारत के लोग खुश हैं। वहीं, पाकिस्तान से बैन किए गए कुछ कलाकार इसकी निंदा कर रहे हैं। इनमें से कुछ सेलेब्स ने पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों के प्रति अपनी संवेदना भी जताई। लेकिन अब वे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर ने भारत के मिसाइल हमले पर लिखा, मेरे पास कोई फैंसी शब्द नहीं हैं। मेरे पास बस गुस्सा, दर्द और भारी दिल है। एक बच्चा मारा गया, परिवार टूट गया। ये सब क्यों? किसी की रक्षा करने का ये सही तरीका नहीं है। ये क्रूरता है। पाकिस्तानी कलाकारों ने भी इस हमले की निंदा की। माहिरा ने इसे क्रूर हमला बताया। मावरा हुसैन ने कहा, निर्दोष नागरिकों की जान गई है। फवाद खान ने भी इस हमले को शर्मनाक बताया। उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। फवाद खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए, जबकि पहले उन्होंने हमलावरों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त नहीं की थी।