कौन है विंग कमांडर व्योमिका सिंह ?

ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी मौजूद थीं।

विंग कमांडर सिंह ने ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी, इसके बाद वह चर्चा में आ गईं।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की हेलिकॉप्टर पायलट हैं, जिन्हें 2019 में फ्लाइंग ब्रांच में स्थायी कमीशन मिला।

उन्होंने 2,500 घंटे से अधिक की उड़ान पूरी की है और जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल की ऊंची चोटियों तक मिशन उड़ाए हैं।

2020 में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में कठिन मौसम में एक नागरिक बचाव मिशन का नेतृत्व किया।

2021 में व्योमिका सिंह ने माउंट मनीरंग (21,650 फीट) पर त्रि-सेना महिला पर्वतारोहण अभियान में भाग लिया।

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिसमें 70 आतंकी मारे गए।

देश को अपनी वीर बेटी पर गर्व है- विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की नई पहचान बन चुकी हैं।