हाइलाइट्स
- 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
- इंदौर के एलआईसी अधिकारी ने गंवाई थी जान
- पाक से बदला लेने पर मृतक की पत्नी ने जताई खुशी
Operation Sindoor Reaction Sushil Nathaniel Wife: ऑपरेशन सिंदूर (OperationSindoor) के तहत पाकिस्तान में किए गए भारतीय सैन्य हमले के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद शहर के रीगल चौराहे पर संतों ने देशभक्ति और विजय का उत्सव मनाया।
इस मौके पर उन्होंने शंखनाद किया और पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध जताया। सड़क पर बने पाकिस्तानी झंडे पर खड़े होकर प्रतीकात्मक रूप से चप्पलों से मारा। संतों ने बताया कि इससे पहले हंसदास मठ में हवन कर राष्ट्र की सुरक्षा और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। संतों ने कहा कि भारत सरकार और हमारी सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि भारतवासी चाहे सनातनी हों, सैनिक हों या राजनेता अब एकजुट हैं और आतंकवाद के विरुद्ध किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपने एक्स पर OperationSindoor के फोटो के साथ भारत माता की जय लिखा।
इंदौर में बांटे गए लड्डू
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले इंदौर के LIC अधिकारी सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर नथानियल (Jennifer Nathaniel) ने इस कार्रवाई को सही समय पर लिया गया बदला बताया और भारतीय सेना (Indian Army) की प्रशंसा की। 56 दुकान संगठन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा कहते हैं कि पाकिस्तान पर किए विजयी एयर स्ट्राइक से हर भारतीय खुश है। इस खुशी में 56 दुकान पर खाना फ्री रखा है। जिस जो खाना हो, उसका पैसा नहीं लिया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान पर भारत के एयर स्ट्राइक के बाद इंदौर में लड्डू बांटे गए। शहर के प्रमुख 56 दुकान पर बुधवार को फ्री फूड दिया जा रहा है।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले (Pulwama Attack) में LIC अधिकारी सुशील नथानियल (Sushil Nathaniel) की मौत हो गई थी। पाकिस्तान (Pakistan) पर हमले के बाद मृतक सुशील की पत्नी जेनिफर नथानियल (Jennifer Nathaniel) ने कहा कि भारत ने जो कदम उठाया है, वह बिल्कुल सही है। हमें गर्व है अपनी सेना पर। आतंकियों के चेहरे पर डर दिखना चाहिए। मेरे पति को मैंने गोली खाते हुए देखा। सुबह जैसे ही पता चला कि सेना ने हमला किया है, मेरे अंदर संतोष आया।
जो ट्रेनिंग दे रहे उन्हें भी खत्म करना चाहिए
उन्होंने भावुक होकर कहा वो चार आतंकी आज भी मेरी आंखों के सामने हैं। सिर्फ उन्हें नहीं, जो उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं, उन्हें भी खत्म करना चाहिए। जेनिफर ने यह भी बताया कि जब उन्हें सेना के एक जवान ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, तो उस जवान के भीतर गुस्सा था। वो कह रहा था, आंतकियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
आतंकी हमले के धर्म पर उठाया सवाल
हमारे धर्म में सिखाया गया है कि अगर कोई एक गाल पर मारे तो दूसरा आगे कर दो। लेकिन ये कौन-सा धर्म है जो सिखाता है कि जो कुछ कर भी नहीं रहा, उसे गोली मार दो। मैं खुद एक शिक्षक हूं, मैंने ऐसा कहीं नहीं पढ़ा।
भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, वायुसेना ने तबाह किए आतंकियों के 9 ठिकाने, 30 की मौत, 12 घायल
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। 30 की मौत हुई है और 12 के घायल होने की खबर है। भारत ने पहलगाम अटैक के 15 दिन के अंदर आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…