पहलगाम हमले का बदला, इन मिसाइलों से दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।
ये हमले मंगलवार रात 01:05 बजे ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए।
राफेल फाइटर जेट ने हवा से जमीन पर मार करने वाली स्कल्प मिसाइलें दागीं, जो दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने में सक्षम हैं।
स्कैल्प और हैमर मिसाइलें ब्रिटेन और फ्रांस में निर्मित हैं, जो उन्नत तकनीक से लैस हैं।
ये मिसाइलें जीपीएस और इंफ्रारेड तकनीक से लक्ष्य साधती हैं, जिससे निशाना चूकने की गुंजाइश नहीं रहती।
ये मिसाइलें मजबूत बंकरों को भेदने में पूरी तरह सक्षम हैं, जिससे भूमिगत ठिकाने भी सुरक्षित नहीं।
स्कल्प मिसाइलें हवा से जमीन पर हमला करने वाली हैं, जो दुश्मन के लिए बेहद खतरनाक साबित होती हैं।
हैमर मिसाइल भी स्कल्प की तरह घातक है और इसे राफेल जेट द्वारा दागा जा सकता है।
इन मिसाइलों में शानदार सटीकता है, जिससे नागरिक नुकसान कम से कम होता है। इसकी रेंज और ताकत दुश्मन के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा करती है।
आतंकवादियों ने पहलगाम में लोगों को उनका धर्म पूछकर मारा था। सिंदूर का नाता भी हिंदू धर्म से जुड़ा है।
आतंकियों ने महिलाओं के सिंदूर उजाड़े थे, इसलिए भी इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर पर रखा गया।