CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम में अभी तेज आंधी, बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (CG Weather Update) चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। वहीं, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों तक तापमान स्थिर रहने के बाद 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है।
राजधानी रायपुर में दिन का पारा 38.6 डिग्री और रात का पारा 24.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 2.5 डिग्री और 2.2 डिग्री कम है। सुबह 8:30 बजे तक 3 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि शाम 5:30 बजे तक कोई बारिश नहीं हुई। आर्द्रता में सुबह 62% और शाम को 34% की गिरावट देखी गई।
प्रदेश में बारिश और तापमान में के हालात
पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (CG Weather Update) हुई है। सबसे ज्यादा तापमान रायपुर में (38.6 डिग्री) और न्यूनतम तापमान जगदलपुर में (18.8 डिग्री) दर्ज किया गया। इसी के साथ ही राजिम, बस्तर, कुटरू, करपावंड, अंबिकापुर और नानगुर में हल्की से मध्यम बारिश (1-2 सेमी तक) रिकॉर्ड की गई।
ये खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाक ने रची झूठी खबरों की साजिश, फेक वीडियो किया वायरल; PIB का बड़ा खुलासा
आगामी पूर्वानुमान और चेतावनी
प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। साथ ही, गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की भी संभावना है। 7 मई को रायपुर में आकाश आंशिक रूप से बादल रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: भारत का ऑपरेशन सिंदूर: एयर स्ट्राइक में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर, सुबह 10 बजे सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस