हाइलाइट्स
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना का बड़ा एक्शन
- भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
- पाकिस्तान ने शुरू किए मगरमच्छ के आंसू बहाना
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया है। भारतीय वायु सेना ने पाक में घुसकर एयर स्ट्राइक कर दी। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में हवाई हमले कर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। सेना ने लश्कर और जैश के मुख्यालय को निशाना बनाया, एयर स्ट्राइक में हवाई हमले कर मसूद अजहर के ठिकाने तबाह किए गए हैं। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है।
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में मची खलबली
भारत की पीओके और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कार्रवाई की फोटोज और वीडियो भी सामने आए हैं। इस हमले के बाद स्थानीय अस्पतालों में भारी अफरा-तफरी का माहौल है। हमले की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही कि बहावलपुर, पंजाब में इंटरनेट बंद किया जा सकता है। कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब प्रांत में इमरजेंसी का ऐलान किया है। अस्पतालों और डॉक्टर्स को अलर्ट किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों भी हाई अलर्ट पर है।
बौखलाया पाकिस्तान, नेता दे रहे गीदड़ भभकी
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली मची है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान जारी कर कहा कि भारत ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को रक्षा करने का पूरा अधिकार है और वह इस हमले का जवाब देगा। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने 24 मिसाइलें दागी हैं। ये हमले 6 अलग-अलग इलाकों में किए है, पाकिस्तान में रिहायशी इलाकों और पीओके को निशाना बनाया गया है।
2 न्यूक्लियर देश युद्ध के कगार पर
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। डार ने घड़ियाली आंसू बहाते हुए कहा कि भारत की कायरतापूर्ण कार्रवाई निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने भारतीय वायु क्षेत्र में रहते हुए खुलेआम युद्ध की कार्रवाई करते हुए, मुरीदके, बहावलपुर, कोटली और मुज़फ़्फ़राबाद में नियंत्रण रेखा पार करके आबादी वाले क्षेत्र को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि स्टैंड ऑफ हथियारों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। उन्होनें इसे भारत की कारर्वाई को आक्रामक बताया और इस हमले में महिलाओं और बच्चों समते हुई कई लोगों की मौत हुई हैं। डार ने कहा कि भारत के एक्शन ने दो परमाणु-सशस्त्र राज्यों को एक बड़े संघर्ष के करीब ला दिया है।
पाक का दावा, हिरासत में लिए गए भारतीय सैनिक
इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने कुछ भारतीय सैनिकों को हिरासत में लिया है।
पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। वायु सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में सटीक हमले कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सैन्य ठिकानों को छोड़कर केवल आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया।