हाइलाइट्स
-
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना का बड़ा एक्शन
-
भारत का ऑपरेशन सिंदूर, रात डेढ़ बजे की एयर स्ट्राइक
-
पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर वायु सेना का अटैक
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। 30 की मौत हुई है और 12 के घायल होने की खबर है। भारत ने पहलगाम अटैक के 15 दिन के अंदर आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है।
भारत ने पाकिस्तान में इन 9 ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
1. बहावलपुर
2. गुलपुर
3. मुरीदके
4. चक अमरू
5. भीमबर
6. कोटली
7. बाग
8. मुजफ्फराबाद
9. सियालकोट
आतंकी ठिकाने तबाह
जैश, लश्कर और हिजबुल के ठिकाने तबाह
बहावलपुर में जैश का आतंकी अड्डा तबाह
सियालकोट में मेहमूना हिजबुल अड्डा तबाह
पाकिस्तान ने कबूला- भारत ने 24 मिसाइलें दागी
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट
भारत माता की जय!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2025
#OperationSindoor #JaiHind 🇮🇳 pic.twitter.com/tmyBe4fPIB
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 6, 2025
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिखाया दम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की जान गई थी। भारत ने उसी समय चेतावनी दी थी कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर अपनी प्रतिबद्धता को साकार किया है। सूत्रों के मुताबिक, एयर स्ट्राइक बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद के आतंकी कैंपों पर की गई। इन ठिकानों पर आतंकी गतिविधियों के पुख्ता इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
Sab Dhuwan Dhuwan 🤩🤩🤩🤩#OperationSindoor pic.twitter.com/TBvo1kKPQz
— Mr Sinha (@MrSinha_) May 6, 2025
पहलगाम हमले का बदला
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। भारत ने तब स्पष्ट किया था कि इस हमले का बदला लिया जाएगा और जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला मानवता के खिलाफ था। ऑपरेशन सिंदूर उसी के खिलाफ एक ठोस जवाब है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना का कहना है कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। सूत्रों ने बताया कि ये एक कंबाइन ऑपरेशन था जिसमें आर्मी और वायु सेना ने मिलकर अटैक किया।
पाक मीडिया का दावा- हमले में 30 लोगों की मौत, 12 घायल
पाकिस्तानी मीडिया को भी सुना जाना चाहिए…. pic.twitter.com/srvLI5pKoH
— LP Pant (@pantlp) May 6, 2025
पाकिस्तानी के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायु सेना के हमले में 30 लोग मारे गए है, साथ ही 12 लोग जख्मी हैं। वहीं हमले को लेकर पाकिस्तानी मीडिया और पाक सरकार के अलग-अलग बयान सामने आए है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि भारतीय सेना ने अपनी ही हवाई सीमा से मिसाइल हमला किया है, ये मिलाइलें आबादी वाले क्षेत्रों में गिराई हैं, वहीं भारतीय सेना का दावा है कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
पाकिस्तान सरकारी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। पाक सेना ने भारत के 2 फाइटर जेट को मार गिराया है। LoC के पास भारत की चेकपोस्ट तबाह किया हैं।
पाकिस्तान के पीएम शहवाज शरीफ का ट्वीट
पाकिस्तान के पीएम शरवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के ‘युद्ध की कार्रवाई’ का ‘जोरदार’ जवाब दे रहा है। भारत ने पाकिस्तान-प्रशासित क्षेत्रों में “कायराना” हमले किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “पूरा देश” इस बात पर पाकिस्तान की सेना के साथ खड़ा है कि “दुश्मन से कैसे निपटना है। भारत द्वारा थोपी गई इस युद्ध जैसी कार्रवाई का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है कि वह उसका जोरदार जवाब दे और दिया जा रहा है।
भारत की स्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी
#WATCH | #OperationSindoor | पाकिस्तान के अंदर भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की पहली टिप्पणी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ… pic.twitter.com/dmI4pQmSje
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
श्रीनगर एयरपोर्ट बंद
पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। इंडिगो की श्रीनगर, बीकानेर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला की उड़ानों पर असर पड़ा है। इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।
आज दुनिया की सबसे चर्चित तस्वीर…. ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 टूरिस्ट को आतंकियों ने मारा था। किसी मां की गोद उजड़ी थी तो किसी की मांग का सिंदूर। भारत ने आतंकियों की कायराना करतूत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। 15 दिन के अंदर भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है और इसे नाम दिया है… ऑपरेशन सिंदूर