हाइलाइट्स
- भीषण गर्मी में किसान पिता-पुत्र ने किया अनोखा प्रदर्शन
- धूप में दंडवत होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे पिता-पुत्र
- जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग, लगाई न्याय की गुहार
Sagar Farmer Unique Protest: मध्य प्रदेश के सागर में जनसुनवाई के दौरान एक मार्मिक और अनोखा दृश्य सामने आया, जब तपती दोपहर में एक बुजुर्ग पिता और उसका बेटा जमीन पर लेटते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे। ये पिता-पुत्र मंगलवार को अपनी से जमीन पर अवैध कब्जे को मांग करते हुए दंडवत होते हुए जनसुनवाई में पहुंचे। पीड़ित परिवार ने जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाई। इस अनूठे विरोध को देखकर लोग हैरान रह गए।
भीषण गर्मी में पिता-पुत्र ने किया अनोखा प्रदर्शन
सागर जिले के ग्राम पड़रिया निवासी किसान सिद्धू यादव और उनके बेटे जागेश यादव ने मंगलवार को प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ अनूठा विरोध दर्ज कराया। भीषण गर्मी में दोपहर के समय करीब 1:00 बजे, जब तापमान 40 डिग्री के पार था, दोनों दंडवत होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस परिवार की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। तहसीलदार के आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिसके विरोध में उन्होंने अनूठे तरीके से प्रदर्शन किया।
तहसीलदार का आदेश, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
जागेश यादव ने बताया कि उनकी 15 डिसमिल (0.06 हेक्टेयर) जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों मान सिंह यादव, जसवंत यादव, मिट्ठू यादव और गोकल यादव ने कब्जा कर लिया है। 4 दिसंबर 2024 को नायब तहसीलदार परसोरिया ने इन्हें बेदखल कर भूमि का कब्जा यादव परिवार को सौंपने का आदेश दिया था। आदेश के अनुसार, 7 दिन के भीतर कार्रवाई होनी थी, लेकिन 5 महीने बाद भी स्थिति जस की तस है।
7 बार शिकायत, हर बार मिला आश्वासन
पीड़ित जागेश यादव ने बताया कि उन्होंने तहसील, कलेक्टर और कमिश्नर कार्यालय तक कुल सात बार आवेदन दिए, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। थक-हारकर अब उन्होंने यह अनूठा तरीका अपनाया है ताकि प्रशासन उनकी बात सुने, उन्होंने अपने के साथ भीषण गर्मी में दंडवत होकर न्याय की गुहार लगाई है। पिता-पुत्र ने अवैध कब्जाधारियों को जमीन से बेदखल कर उन्हें जमीन का कब्जा दिलाने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें… Gold-Silver Market Update: सोने में फिर आया उछाल, चांदी हुई सस्ती, आज कितना है भाव? यहां देखें लेटेस्ट रेट
जनसुनवाई में रखी मांग, न्याय की उम्मीद
कलेक्टर से जनसुनवाई में उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि आदेश जारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती, तो आम नागरिक कहां जाए? प्रशासन को तुरंत अवैध कब्जाधारियों से उनकी जमीन मुक्त कराकर उन्हें न्याय देना चाहिए।
Sanchi Milk Price Hike 2025: MP में सांची दूध 2 रुपए महंगा, 7 मई से बढ़ जाएंगे दाम, जानें नई कीमतें
Sanchi Milk Price Hike 2025: भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मदर डेयरी, अमूल के बाद अब सांची दूध भी महंगा हो गया है। सांची दूध के रेट में 2 रुपए लीटर का इजाफा किया गया है। इस हिसाब से फूल क्रीम दूध अब 67 रुपए लीटर मिलेगा। बढ़ी हुई ये कीमतें बुधवार यानी 7 मई लागू की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, यह कीमत बढ़ोतरी सांची की सभी प्रमुख दूध वैरायटियों पर लागू होगी, जैसे- टोंड, डबल टोंड, स्टैंडर्ड और फूल क्रीम दूध। नई दरें उपभोक्ताओं को दूध के पैकेटों पर दिखाई देंगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…