Varanasi Mock Drill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज दिनभर मॉक ड्रिल चलने वाली है। गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद जिला प्रशासन, सेना और पुलिस समेत कई विभागों ने मिलकर इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
यह मॉक ड्रिल सिर्फ शहर तक सीमित नहीं है। ग्राम पंचायतों से लेकर विश्वविद्यालय तक में इसका आयोजन किया जाएगा। इसका मकसद है कि किसी भी आपात स्थिति — जैसे प्राकृतिक आपदा, आतंकी हमला या अन्य संकट के समय — लोगों को सुरक्षित कैसे निकाला जाए और हालात को कैसे संभाला जाए, इसकी तैयारी की जाए।
आम जनता को किया जाएगा जागरूक
मॉक ड्रिल के जरिए आम लोगों को भी बताया जाएगा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में उन्हें क्या करना चाहिए, कैसे सतर्क रहना है और किस तरह की सावधानी बरतनी है। इसके जरिए प्रशासन का फोकस लोगों को जागरूक करने पर भी है।
अफसरों की बड़ी बैठक में बनी रणनीति
राजकीय अतिथि गृह में सेना, पुलिस, जिला प्रशासन और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें मॉक ड्रिल की रूपरेखा और हर विभाग की भूमिका तय की गई। सभी विभागों ने मिलकर इसे सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
बनारस रेल इंजन कारखाना में ब्लैकआउट भी होगा
मॉक ड्रिल के दौरान बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में विशेष अभ्यास किया जाएगा। वहां पर कुछ समय के लिए ब्लैकआउट यानी बिजली बंद कर माहौल को असल जैसे हालात में बदलकर अभ्यास किया जाएगा।
यूपी के 19 जिलों और देश के कई शहरों में मॉक ड्रिल
वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कुल 19 ज़िलों में एक साथ यह मॉक ड्रिल की जा रही है। सिर्फ यूपी ही नहीं, देशभर के टियर-1, टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी ये अभ्यास चलेंगे। वाराणसी को टियर-2 शहर की श्रेणी में रखा गया है।
सार्वजनिक जगहों पर भी किया जाएगा अभ्यास
सिर्फ सरकारी दफ्तर या यूनिवर्सिटी ही नहीं, बल्कि शहर की दूसरी अहम जगहों जैसे मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी मॉक ड्रिल की जाएगी, ताकि हर परिस्थिति का अभ्यास हो सके।
Dudhwa Mahotsav 2025: नवंबर में होगा प्रदेश का पहला दुधवा महोत्सव, 2 हजार से ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद
Dudhwa Mahotsav 2025: उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को प्रोत्साहित करने और राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में ‘दुधवा महोत्सव’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..