मधापार गांव गुजरात के कच्च में स्थित है। ये बैंक डिपॉजिट के मामले में दुनिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है।
इस गांव में लगभग 20 हजार परिवार रहते हैं। इनकी आबादी करीब 32 हजार है।
इस गांव में 17 बैंक हैं, जहां करीब 7 हजार करोड़ जमा हैं।
मधापार का नाम केजीके समुदाये के मधा कांजी सोलंकी के नाम पर पड़ा। सोलंकी 1473-74 के समय धनेटी से मधापार आए थे।
इस गांव में दो लेक हैं- जगसार और मेघरज्जी। इसके अलावा यहां एक खास मंदिर भी सुरालभीत टेंपल।
साल 2015 में भारत सरकार ने 300 महिलाओं के सम्मान में वीरांगना स्मारक का निर्माण कराया था। इन महिलाओं ने साल 1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर के समय सिर्फ 72 घंटों में इंडियन एयर फोर्स के लिए एयर स्ट्राइप तैयार की थी।