India ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार और सलाल डैम के गेट किए बंद, Video
सिंधु जल समझौता निलंबित करने के बाद भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार और सलाल डैम के गेट बंद कर दिए हैं, जिससे पाकिस्तान की ओर जाने वाला पानी रोक दिया गया है। हालांकि, बिजली उत्पादन के लिए टर्बाइन चलाने के लिए सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को “युद्ध जैसी कार्रवाई” बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत अब झेलम नदी पर स्थित किशनगंगा बांध पर भी ऐसा ही कदम उठा सकता है। बीते दिनों पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण सलाल डैम के गेट खोले गए थे, लेकिन अब सरकार ने पाकिस्तान को जाने वाले पानी को पूरी तरह रोक दिया है। इससे चिनाब नदी का बहाव काफी कम हो गया है – जहां पहले जलस्तर 25-30 फीट तक पहुंचता था, वह अब मात्र 2 फीट तक सिमट गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे पाकिस्तान की कृषि और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ेगा। वहीं, किशनगंगा डैम का मामला पहले ही कानूनी और कूटनीतिक विवादों में घिरा हुआ है। 1960 की सिंधु जल संधि, जिसे विश्व बैंक ने मध्यस्थता कर तैयार किया था, के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच नदी जल बंटवारा तय हुआ था। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इस संधि को निलंबित कर दिया।