MP के किसानों के लिए जरूरी खबर, खाद, मशीन के हिसाब से तैयार होंगे एग्री क्लस्टर, बन गया पूरा प्लान.!
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बेहद जरूरी खबर है.. दरअसल प्रदेश में पहली बार एग्रीकल्चर समिट होने के बाद अब इस पर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.. हाल ही में मंदसौर में कृषि समिट आयोजित की गई थी.. अब सीएम मोहन यादव के विजन को जमीन पर उतारने के लिए कृषि विभाग एक गाइडलाइन तैयार कर रहा है.. इस गाइडलाइन के जरिए, कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा.. इसमें खाद, बीज, मशीन समेत करीब 12 सेक्टर में कृषि व्यवसाय करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा… इसके लिए जिलों में सभी उप संचालक कृषि के जरिए ऐसे उद्यमियों की लिस्ट बनाई जाएगी.. इसके अलावा डिमांड और सप्लाई की रिपोर्ट भी तैयार होगी… इसमें ये भी देखा जाएगा कि, प्रदेश के किस हिस्से में किस तरह के कृषि संयंत्र की जरूरत है.. जरूरतों को ध्यान में रखकर एमपी के उन इलाकों में एग्री क्लस्टर डवलप किए जाएंगे.. इसमें खाद, बीज, मशीन और अन्य तरह के सेगमेंट शामिल होंगे… यह भी पता किया जा रहा है कि कृषि से जुड़े वे कौन से सामान हैं, जिन्हें बड़ी मात्रा में आयात किया जाता है… इसके बाद अगले एक महीने में कृषि से जुड़े उद्यमों पर काम शुरू हो जाएगा… आपको बता दें कि, 25 मई को महाकौशल में कृषि मेला लगने वाला है.. इसे लेकर सीएम मोहन ने किसानों को निमंत्रण भी दिया था… ये कृषि मेला नरसिंहपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें किसान कृषि यंत्र और उससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं..