हाइलाइट्स
- सांसद रामजी लाल सुमन नजरबंद।
- कासगंज हिंसा पीड़ितों से मिलने पर रोक।
- सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन।
SP MP Ramjilal Suman: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को आगरा में मंगलवार सुबह पुलिस ने नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया। सांसद कासगंज जिले में बघेल समाज के लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उनके आवास को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सांसद के आवास पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और सांसद को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस का कहना है कि यह कदम सुरक्षा कारणों को देखते हुए उठाया गया है।
पहले भी हो चुकी है नजरबंदी
यह पहली बार नहीं है जब सांसद सुमन को नजरबंद किया गया हो। शुक्रवार को भी उन्हें उनके घर में नजरबंद किया गया था, जब वह अलीगढ़ में दलित युवकों से मिलने जा रहे थे। इन युवकों को कथित तौर पर आंबेडकर पर वीडियो बनाने और “जय भीम” के नारे लगाने पर पीटा गया था। इस घटना की सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिससे सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों में नाराजगी है।
सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
सांसद को लगातार रोके जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों को पीड़ितों से मिलने से रोकना अलोकतांत्रिक है और यह आवाज़ को दबाने की कोशिश है।
शाहजहांपुर सड़क हादसा: बाइक-ईको की जबरदस्त टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक में लगी आग
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ग्राम काबिलपुर के पास रात करीब 11 बजे हुआ, जब एक डिस्कवर बाइक और ईको वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें