Uday Bhanu Chib CG Visit: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे। वे यहां संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठनात्मक (Uday Bhanu Chib CG Visit) गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
रायपुर एयरपोर्ट पर उदयभानु चिब का स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक संदीप साहू, NSUI के राष्ट्रीय महासचिव हनी बग्गा, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय सहित बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिलाईगढ़ और महासमुंद में होंगे शामिल
अपने दौरे के दौरान उदयभानु चिब महासमुंद (Uday Bhanu Chib CG Visit) और बिलाईगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बिलाईगढ़ में जाति जनगणना को लेकर आयोजित धन्यवाद राहुल गांधी कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
गिरौधपुरी में मंदिर दर्शन
अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान चिब गिरौधपुरी भी जाएंगे, जहाँ वे स्थानीय मंदिर में दर्शन करेंगे और श्रद्धा निवेदित करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur TI Demotion: महिला से शारीरिक शोषण करने वाले दोषी थाना प्रभारी का डिमोशन, अब इस पद पर करना होगी ड्यूटी
पहलगाम घटना पर युवाओं में आक्रोश
महासमुंद जिले में पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में आयोजित युवा आक्रोश मशाल रैली में भी उदयभानु चिब शामिल होंगे। यह रैली युवाओं की ओर से देश में बढ़ रही आतंकी घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने का प्रतीक होगी। इसके बाद सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद चिब आज शाम नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Raipur Nagar Nigam Leader Opposition Dispute: सचिन पायलट नाराज, कांग्रेस तीसरे को बनाएगी नेता प्रतिपक्ष!