आउटडोर गेम्स से बढ़ेगी फिटनेस सुबह या शाम को बच्चों के साथ बैडमिंटन, फ्रिसबी या फुटबॉल जैसे खेल खेलें। इससे न सिर्फ एक्सरसाइज होगी, बल्कि उनका मन भी तरोताज़ा रहेगा।

पढ़ाई को बनाएं मजेदार उम्र के अनुसार स्टोरी बुक्स, कॉमिक्स या साइंस मैगजीन पढ़ने की आदत डालें। इससे पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और दिमाग एक्टिव रहेगा।

किचन में सिखाएं आसान रेसिपीज़ बच्चों को सैंडविच, स्मूदी या कुकीज़ बनाना सिखाएं। यह उनकी क्रिएटिव सोच और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा।

गार्डनिंग से सीखें पर्यावरण प्रेम तुलसी, पुदीना जैसे पौधे गमले में लगाना सिखाएं। इससे वे प्रकृति से जुड़ेंगे और ज़िम्मेदारी लेना भी सीखेंगे।

ऑनलाइन कोर्स से सीखें नई स्किल्स ड्रॉइंग, कोडिंग या म्यूज़िक जैसे ऑनलाइन कोर्सेस में भाग लें। इससे समर वेकेशन में हुनर भी बढ़ेगा।

करें वर्चुअल टूअर घर बैठे म्यूज़ियम या वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के वर्चुअल टूअर कराएं। इससे ज्ञान बढ़ेगा और एक्सप्लोरेशन का अनुभव मिलेगा।

साइंस को बनाएं फन घर पर वॉल्केनो मॉडल या स्लाइम जैसे आसान साइंस एक्सपेरिमेंट्स करें। इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी।