Bilaspur TI Demotion: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महिला से शारीरिक शोषण मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच में दोषी (Bilaspur TI Demotion) पाए जाने पर तत्कालीन थाना प्रभारी (टीआई) कलीम खान को पद से हटाकर डिमोशन कर दिया गया है।
अब कलीम खान को सब इंस्पेक्टर (एसआई) बना दिया गया है। यह कार्रवाई आईजी डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा की गई है। इसकी पुष्टि एसपी ने की है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
महिला ने लगाया था गंभीर आरोप
कलीम खान पर एक महिला ने उनके कार्यकाल के दौरान शारीरिक शोषण (Bilaspur TI Demotion) का गंभीर आरोप लगाया था। यह मामला उस समय सामने आया जब वे सिविल लाइन थाने में पदस्थ थे। शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी।
कई थानों और साइबर सेल में कर चुके हैं काम
टीआई कलीम खान ने चकरभाठा, सिविल लाइन और तारबाहर थानों में प्रभारी के रूप में काम किया है। उन्हें साइबर सेल की जिम्मेदारी भी दी गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: अगले पांच दिन फिर तेज आंधी के साथ होगी ओलावृष्टि और बारिश, आज रायपुर समेत प्रदेश में गिरेगा पानी
तत्कालीन विधायक ने की थी शिकायत
इस मामले को लेकर तत्कालीन विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी डीजीपी से शिकायत की थी। इसके बाद जांच प्रक्रिया शुरू हुई और हाल ही में रिपोर्ट सामने आई, जिसमें खान दोषी पाए गए।
सरगुजा में पदस्थ हैं कलीम खान
वर्तमान में कलीम खान सरगुजा जिले में पदस्थ हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें टीआई पद से हटाकर एसआई बना दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने भी की है।
ये खबर भी पढ़ें: Bijapur Naxal Attack: बौखलाए नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या, मुचाकी रामा को उतारा मौत के घाट