हाइलाइट्स
- यूपी में 14 आईपीएस अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक तबादला
- मोहित गुप्ता बने सचिव गृह, कई जिलों के एसएसपी बदले
- अयोध्या, गोरखपुर, इटावा सहित कई जिलों में पुलिस कप्तान बदले गए
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादले में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया गया है, जबकि कई जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और रेंज अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं
मोहित गुप्ता, पुलिस कमिश्नर वाराणसी अब सचिव गृह बनाए गए।
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया।
सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी को बरेली रेंज की कमान दी गई।
अयोध्या के एसएसपी राजकरन अय्यर को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया।
गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर को अयोध्या भेजा गया।
इटावा के एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का एसएसपी नियुक्त किया गया।
कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा की कमान सौंपी गई।
पीएसी लखनऊ में तैनात अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया गया।
गाजियाबाद में डीसीपी राजेश कुमार को कौशांबी का एसपी बनाया गया।
फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद कमिश्नरेट में नियुक्त किया गया।
संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत को कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया।
गोरखपुर एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का एसपी बनाया गया।
एसीओ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्रा को गोरखपुर का एसपी रेलवे नियुक्त किया गया।
यह फेरबदल राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, प्रशासनिक कुशलता बढ़ाने और जनहित में त्वरित कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
UP Police Transfer: अयोध्या-वाराणसी समेत कई जिलों में थाना प्रभारियों और IPS अधिकारियों के हुए तबादले, यहां देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं। जिलाधिकारी चित्रकूट की सहमति के बाद 5 मई 2025 को चित्रकूट पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक (कार्यवृत्त संख्या-03) में जनहित में स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें