Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक और नक्सली वारदात (Bijapur Naxal Attack) की खबर सामने आई है। नक्सलियों ने ग्राम पंचायत बैनपल्ली (तारलागुड़ा क्षेत्र) के उप सरपंच मुचाकी रामा की बेरहमी से हत्या कर दी।
सूत्रों के अनुसार नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में गांव में पहुंचे और उप सरपंच मुचाकी रामा को घर से बाहर बुलाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर नक्सली मौके से फरार हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सली (Bijapur Naxal Attack) रामा को सुरक्षाबलों से सहयोग करने के शक में निशाना बना सकते हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 2015 में सलमान खान को गैर इरादतन हत्या में 5 साल की सजा मिली थी।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद बैनपल्ली गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय बना है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग उठ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: अगले पांच दिन फिर तेज आंधी के साथ होगी ओलावृष्टि और बारिश, आज रायपुर समेत प्रदेश में गिरेगा पानी