हाइलाइट्स
- यूपी पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए
- चित्रकूट समेत कई जिलों के थाना प्रभारियों का फेरबदल
- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां मिलीं
UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं। जिलाधिकारी चित्रकूट की सहमति के बाद 5 मई 2025 को चित्रकूट पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक (कार्यवृत्त संख्या-03) में जनहित में स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।
चित्रकूट जिले में थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में व्यापक बदलाव
एसपी अरुण कुमार सिंह ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने हेतु लंबे समय से जमे थाना प्रभारियों का तबादला किया है।
रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल को मारकुंडी थाना भेजा गया है।
विनोद कुमार शुक्ला को नया रैपुरा थाना प्रभारी बनाया गया है।
पहाड़ी थाना प्रभारी रहीं रीता सिंह को हटाया गया है और पंकज तिवारी, जो वर्तमान में बरगढ़ थानाध्यक्ष हैं, उन्हें पहाड़ी थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
मानिकपुर थाना प्रभारी रहे दुर्गविजय सिंह को मऊ थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले
बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है।
वर्तमान एसएसपी इटावा संजय वर्मा का तबादला कर उन्हें मुजफ्फरनगर का एसएसपी बनाया गया है।
डॉ. गौरव ग्रोवर होंगे अयोध्या के नए एसएसपी, जबकि वर्तमान एसएसपी अयोध्या को गोरखपुर ट्रांसफर कर दिया गया है।
वाराणसी परिक्षेत्र के महानिरीक्षक मोहित गुप्ता का तबादला कर उन्हें गृह सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पद पर नियुक्त किया गया है।
वैभव कृष्ण होंगे वाराणसी परिक्षेत्र के नए उपमहानिरीक्षक।
यह व्यापक फेरबदल राज्य की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनशिकायतों के त्वरित समाधान के उद्देश्य से किया गया है।
Bareilly News: बरेली में युवक का जागा पाकिस्तान प्रेम, PM मोदी को दे डाली धमकी, फेसबुक पर वीडियो वायरल!
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेसबुक पर धमकी देने और पाकिस्तान प्रेम जताने वाला वीडियो शेयर करने से सनसनी फैल गई है। यह वीडियो पहलगाम हमले के बाद वायरल हुआ, जिसमें युवक ने न सिर्फ भारत विरोधी बयान दिया, बल्कि पीएम मोदी को सीधे तौर पर चेतावनी भी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें