रिपोर्ट- अमित रावत
हाइलाइट्स
- झांसी में लोहे की दुकान में भीषण आग, लाखों की नकदी खाक
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई
- दुकान में मची अफरा-तफरी, जनहानि नहीं लेकिन भारी नुकसान
Jhansi Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ागांव गेट के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लोहे के गोदाम और दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ, जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया।
उंची लपटे देख मची भगदड़
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और वहां भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गुल्लक में रखे लाखों रुपये की नकदी जलकर राख
सुभाष गंज निवासी उज्जवल अग्रवाल की यह दुकान ‘माटूलाल लोहे वाले’ के नाम से जानी जाती है। इस गोदाम में भारी मात्रा में लोहा और अन्य सामग्री रखी हुई थी। दुकान के मालिक मनु अग्रवाल ने बताया कि दुकान के गुल्लक में रखे लाखों रुपये की नकदी भी आग में जलकर राख हो गई।
झांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राज किशोर राय ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। आग से जनहानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने की सटीक वजह जानने की कोशिश जारी है।
पीलीभीत सड़क हादसा: शादी में जा रहे बाइक सवार परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटी की मौके पर मौत, पति घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के आसाम चौराहे पर सोमवार 4 मई को दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार महिला और उसकी एक साल की मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें