दूल्हा-दुल्हन की एंट्री में हो गया बड़ा कांड, दुल्हन ने की फायरिंग और लग गई आग
पहले शादियां साधारण तरीके से होती थीं, लेकिन अब खुद को दूसरे से ऊंचा दिखाने के चक्कर में शादियों में फायरिंग, बेमतलब के करतब और वेडिंग कपल की एंट्री से लेकर जयमाला तक की सारी परंपराएं बदल डाली है…अब कपल की एंट्री का ऐसा वीडियो सामने आया है जहां दूल्हा हादसे का शिकार हो सकता था…कपल की एंट्री में दुल्हन ने की फायरिंग और दूल्हे के सेहरे में आग लग गई, गनीमत रही की समय रहते देख लिया नहीं हो सकता था बड़ा हादसा…वीडियो कहां का है ये सामने नहीं आ पाया है…