हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना
-
बंद होगी या चलती रहेगी लाड़ली बहना योजना
-
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया जवाब
kya mp me ladli behna yojana band hogi: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहता है कि लाड़ली बहना योजना बंद होने वाली है। MP की लाड़ली बहना योजना बंद होगी या नहीं इसका जवाब खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दे दिया है। सीएम मोहन यादव मंडला में आदिवासी उत्सव में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में उन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी बात कही।
‘बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना’
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हर महीने लाड़ली बहना योजना में 1250 रुपये दिए जाते हैं। हमारे विरोधी कहते हैं। अब नहीं देंगे। बंद कर देंगे। अरे तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी। हम बहनों की राशि बंद नहीं होने देंगे। लगातार देंगे, ये लगातार चलेगी।
16 अप्रैल को आई थी 23वीं किस्त
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का भुगतान 16 अप्रैल को किया गया था। सीएम मोहन यादव ने मंडला के टिकरवारा गांव से लाड़ली बहनों के खाते में डाली गई थी। सभी बहनों को 1250 रुपये उनके खाते में भेजे गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट पर सबसे बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे !
इन महिलाओं को नहीं मिली लाड़ली बहना योजना की राशि
मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना से 3 लाख 19 हजार 991 लाभार्थियों के नाम हटा दिए हैं। महिलाओं की उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई थी। इसलिए ऐसी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं दी गई।
सरकारी कर्मचारियों को प्राप्त वेतन पर मिलेगा HRA, जिलों में निर्धारित अलग-अलग दर से होगा भुगतान
Madhya pradesh HRA Revised Order: प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के गृह भाड़ा भत्ते (HRA) के एक महीने पुराने आदेश में मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा सोमवार, 5 मई को एक संशोधन पत्र (Amendment letter) जारी किया गया। जिसके तहत MP के सरकारी कर्मचारियों (government employees) को प्राप्त वेतन पर ही HRA मिलेगा, यह प्रदेश के जिलों में निर्धारित अलग-अलग सरकारी दर (government rate) अनुसार भुगतान किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…