MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी भोपाल में हुई झमाझम बारिश.!
मध्यप्रदेश में सोमवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया.. भोपाल, ग्वालियर और शाजापुर समेत कई जिलों में बारिश हुई.. भोपाल में तो दोपहर 2 बजे के बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी… इससे पहले तेज रवाएं भी चली.. दरअसल मध्य प्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव है, इस वजह से मौसम विभाग ने बारिश ओले के साथ तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया है.. जधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में सोमवार को कहीं तेज आंधी तो कहीं बारिश से सड़कें भीग गई. राजधानी में हुई बारिश के चलते 4 डिग्री तक तापमान में फर्क भई देखा गया…