हाइलाइट्स
-
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की लापरवाही चर्चा में
-
परीक्षा में पूछा- रानी दुर्गावती का मकबरा कहा हैं ?
-
एनएसयूआई में आक्रोश, यूनिवर्सिटी ने गलती मानी
Rani Durgavati Ka Makbara, Jabalpur RDVV University: मध्यप्रदेश के जबलपुर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) हमेशा रिजल्ट और एग्जाम सेंटर की वजह से चर्चा में रहता है। अब एक और मजेदार घटना सामने आई है। यहां तीन मई को बीएससी सेकेंड ईयर के फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को मकबरा बताकर सवाल पूछा गया कि रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है ?
एनएसयूआई ने जताया आक्रोश
पेपर में इस तरह का सवाल पूछे जाने से लोगों में आक्रोश है। एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई और उन्होंने माफी नहीं मांगी तो प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रश्न संख्या 42 में चार विकल्प दिए गए थे


बीएससी सेकेंड ईयर के फाउंडेशन कोर्स के पेपर में रानी दुर्गावती से संबंधित प्रश्न पूछा गया था। इसमें पूछा गया था- रानी दुर्गावती का मकबरा कहां स्थित है? छात्रों को चार विकल्प दिए गए थे- (a) बरेला (जबलपुर) (b) बम्हानी (जबलपुर), (c) चारगुंवा (जबलपुर) और (d) डंडई (जबलपुर)।
प्रश्न में समाधि स्थल के बजाय मकबरा शब्द का उपयोग होने से छात्र भ्रमित हो गए।
रानी दुर्गावती की वीरता का अपमान
यूनिवर्सिटी लेवल के एग्जाम में ऐसे सवाल पूछने से स्टूडेंट्स, सामाजिक संगठनों और इतिहास के शौकीनों में नाराजगी है। उनका मानना है कि रानी दुर्गावती, जो वीरता और बलिदान की प्रतीक हैं, को ‘मकबरे’ से जोड़ना न सिर्फ लापरवाही को दिखाता है, बल्कि यह मातृ शक्ति और जन आस्था का भी अपमान है।
यूनिवर्सिटी ने माना-गलती हुई
विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रश्मि टंडन ने कहा कि रानी दुर्गावती से जुड़े सवाल में ‘मकबरा’ शब्द का इस्तेमाल करना गलत है। हमें पता है कि रानी दुर्गावती का समाधि स्थल है, न कि मकबरा। फिर भी ऐसी गलती हो गई।
ये भी पढ़ें: भोपाल के ऐसे पांच एरिया जहां मिलते हैं सबसे महंगे घर
यहां है रानी दुर्गावती का समाधि स्थल

रानी दुर्गावती का समाधि स्थल जबलपुर के बरेला के पास स्थित है। इतिहासकार बताते हैं, वर्ष 1564 में मुगल सेनापति अशफ खान ने रानी दुर्गावती के गढ़ा राज्य पर हमला कर दिया था। रानी ने वीरतापूर्वक युद्ध लड़ा। 24 जून 1564 को उन्हें युद्ध में वीरगति प्राप्त हुई।
दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल: रील्स के लिए बीच सड़क पर तमाशा, उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
Gwalior REEL Viral Video: कुछ लोगों पर रील्स बनाने का नशा इस कदर सवाल है कि वे नियम-कानूनों की भी परवाह नहीं रहे हैं। अब देखिए ना… बीच सड़क पर कार पर सवार दूल्हा तलवार लहरा रहा है और कार के बोनट पर बैठकर दुल्हन डांस कर रही है। यह मामला ग्वालियर से जुड़ा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….