हाइलाइट्स
- कॉलेज प्रबंधन ने वीडियो बनाने वाली छात्रा की पहचान की
- जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन कर पूछताछ शुरू
- छात्रा ने दिल्ली तक भेज दिए थे छात्राओं के न्यूड वीडियो
Jabalpur IIITDM Girls Washroom Case: जबलपुर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिज़ाइन और विनिर्माण संस्थान (IIITDM) कॉलेज से न्यूड वीडियो (nude video) का मामला सामने आया है। यह भी सामने आया है कि कॉलेज की ही एक छात्रा ने कुछ वीडियो रिकॉर्ड (video record) कर दिल्ली (Delhi) में रहने वाले अपने परिचितों को भेजे हैं। इस घटना के बाद पीड़ित छात्राएं खमरिया थाने (Khamaria police station) पहुंचीं और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेज की बीटेक (btech) में CSE सेकेंड ईयर की एक छात्रा पर इस न्यूड वीडियो को रिकॉर्डिंग करने का आरोप है। छात्रा पर आरोप है कि उसने कॉलेज हॉस्टल के बॉथरूम (Washroom) में क्लासमेट छात्राओं के यह वीडियो बनाए हैं। बीते दो सालों से अन्य छात्राओं के नहाते समय के वीडियो बना रही थी।
चार सदस्यीय जांच समिति गठित
IIITDM की कार्यवाहक निदेशक डॉ. अपराजिता ओझा (Dr. Aparajita Ojha) ने कहा कि प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर दी है। कॉलेज प्रशासन ने उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रा से जांच समिति ने पूछताछ शुरू कर दी है। पूरी जांच के बाद मामले का खुलासा किया जा सकेगा।
छात्रा ने स्वीकारा न्यूड वीडियो बनाया
IIITDM की कार्यवाहक निदेशक डॉ. अपराजिता ओझा ने बताया कि हॉस्टल वार्डन की सतर्कता से आरोपी छात्रा की पहचान कर ली गई है। प्राथमिक पूछताछ में छात्रा ने वीडियो रिकॉर्डिंग करने की बात स्वीकार कर ली है। यह अत्यंत संवेदनशील मामला है और जांच पूरी होने तक कोई ठोस टिप्पणी नहीं की जा सकती।
MP में लव जिहाद के सभी मामलों की जांच के लिए स्टेट SIT गठित, भोपाल देहात IG को सौंपी कमान
Bhopal love Jihad Sex Scandal: भोपाल, इंदौर के कॉलेज सहित प्रदेश के सभी लव जिहाद केस (Love Jihad) के मामलों की जांच के लिए स्टेट एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। एसआईटी की कमान भोपाल (Bhopal) के देहात क्षेत्र के आईजी अभय सिंह (IG Abhay sinh) को सौंपी गई हैं। इसमें भोपाल पुलिस कमिश्नररेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव (Pankaj shrivasatav) और PHQ के तीन वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…