Chhattisgarh Job Fair 2025: छत्तीसगढ़ रायपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। सोमवार को पुराने पुलिस हेडक्वार्टर (Chhattisgarh Job Fair 2025) परिसर (गौरव पथ, रायपुर) में एक बड़ा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 2225 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार (Chhattisgarh Job Fair 2025) और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जॉब फेयर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसमें 18 से 35 साल तक के युवाओं को मौका दिया जाएगा।
इन कंपनियों में होगी भर्ती
अपोलो फार्मेसी लिमिटेड: फार्मासिस्ट – 25 पद, योग्यता- 10वीं और ग्रेजुएट, उम्र 25+, अनुभव 5 साल, वेतन 12 हजार, लोकेशन रायपुर।
फिनोवामेडोरगा प्राइवेट लिमिटेड: मदर केयर – 500 पद, बेबी केयर – 500, केयरटेकर – 500, ANM नर्स – 100, MPW – 100, योग्यता- मदर/बेबी/केयरटेकर – 12वीं पास, ANM/MPW – कोर्स जरूरी, अनुभव जरूरी नहीं, सैलरी 13 हजार से 15 हजार।
स्विगी लिमिटेड: डिलीवरी एग्जीक्यूटिव – 500 पद, योग्यता- 10वीं पास, सैलरी- 15,000 से 30 हजार रुपए।
ये खबर भी पढ़ें: CBSE Result 2025: रिजल्ट से पहले CBSE बोर्ड का बड़ा फैसला, अब रिवैल्यूएशन के लिए मिलेगी आंसर शीट की फोटोकॉपी
जॉब फेयर में ऐसे लें हिस्सा
जो भी युवा इस जॉब फेयर में भाग लेना चाहते हैं, वे अपने साथ ये दस्तावेज जरूर लाएं
बायोडाटा (Resume)
आधार कार्ड
शैक्षिक और तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
ये खबर भी पढ़ें: Raipur Poster War: कांग्रेस के पोस्टवार पर बीजेपी का पलटवार, नक्सल मुद्दे पर घमासान