मां से चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने गए युवक को सरेआम पिटाई झेलनी पड़ी. दरअसल, लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक चौराहे के पास चाऊमीन खा रहा था. उसी समय मां अपने पति के साथ वहां से निकली और दोनों काे साथ देख अपना आपा खो बैठी. मां चिल्लाई तो युवक की गर्लफ्रेंड अपनी स्कूटी पर बैठकर भागने लगी. युवक की मां ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया और फिर मां ने सबसे पहले बेटे को चप्पलों से पीटा, उसके बाद प्रेमिका के बाल पकडकर पीटने लगी. इस दौरान चारों तरफ भीड़ जमा हो गई. लोगों ने किसी तरह दोनों को छुड़ाकर पुलिस के हवाले किया। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया जा रहा है।