पखांजूर में रेत माफिया के हौसले बुलंद है….जहां रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से कर रहे हैं…वहीं ग्रामीणों ने तीन हाइवा के साथ पोकलैंड मशीन को पकड़ा है… परतापूर कुटरी नदी का मामाल बताया जा रहा है…. पोकलैंड से खुलेआम निकाल रहे रेत ग्रामीणों ने 3 हाइवा के साथ पोकलैंड पकड़ी पखांजूर के परतापूर कुटरी नदी का मामला पखांजूर ब्रेकिंग-रेत माफिया का हौसला बुलंद। खुलेआम पोकलैंड मशीन लगाकर नदी से निकल रहे हैं रेत। बारिश से पहले रेत माफिया बिना खौप के कर रहे रेत उत्खनन। चंदनपुर P.V.70 के ग्रामीणों ने 3 हाईवा के साथ पोकलैंड मशीन को पकड़े। ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने के बाद भी मौके पर नही पहुचे प्रशासन के अमला। पखांजूर के परतापूर कुटरी नदी का मामला।