CBSE Result 2025: CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल के 10वीं और 12वीं रिजल्ट से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने रिवैल्यूएशन और रीचेकिंग प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए घोषणा की है कि अब छात्रों को उनकी आंसर शीट की फोटोकॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। इस फैसले का सीधा लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे और रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया में भाग लेना चाहेंगे।
अब स्टूडेंट्स को मिलेगी आंसर शीट की फोटोकॉपी
CBSE बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने उत्तरों की पुनः जांच (Rechecking) या पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें पहले अपनी आंसर शीट की फोटोकॉपी देखने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें यह पता चल सकेगा कि किन सवालों में अंक कटे हैं और क्या रीचेकिंग की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं के 16.60 लाख छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, जल्द जारी होगा रिजल्ट
इस बदलाव से कैसे मिलेगा छात्रों को लाभ?
CBSE का मानना है कि इस नई व्यवस्था से छात्र सशक्त बनेंगे और उन्हें अपने अंकों के मूल्यांकन को समझने का पूरा अवसर मिलेगा। फोटोकॉपी मिलने से वे दिए गए अंकों, परीक्षक की टिप्पणियों और संभावित त्रुटियों को खुद देख पाएंगे। इससे अनावश्यक रिवैल्यूएशन के मामलों में भी कमी आने की संभावना है।
बोर्ड ने क्या कहा?
बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, “नई प्रणाली छात्रों को उनकी उत्तर पुस्तिकाएं देखने का अधिकार देती है, जिससे वे अपने परिणामों के प्रति अधिक आश्वस्त होंगे और सही निर्णय ले पाएंगे।” यह बदलाव न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ाएगा बल्कि मूल्यांकन प्रक्रिया पर छात्रों का भरोसा भी मजबूत करेगा।
कब आएगा CBSE रिजल्ट 2025?
CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई 2025 के मध्य में जारी किया जा सकता है। पिछले साल बोर्ड ने 13 मई को परिणाम जारी किया था, इसलिए इस बार भी उसी के आसपास तारीख होने की संभावना है। रिजल्ट छात्र निम्नलिखित वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे:
यह भी पढ़ें- महासमुंद में वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी, 5 प्रधान पाठकों को पदोन्नति मामले में भेजा नोटिस