UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार को अवध क्षेत्र के रायबरेली सहित कई जिलों में भारी ओलावृष्टि हुई, जबकि पूर्वांचल में बारिश और आंधी के कारण अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम बदला
राजधानी लखनऊ में रविवार को दिन में तपिश और उमस महसूस की गई, लेकिन दोपहर बाद तेज हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ मौसम ने करवट ली। पुराने लखनऊ, ठाकुरगंज और बाराबंकी-हरदोई सीमावर्ती इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी इसी तरह के मौसम के आसार हैं।
पूर्वांचल में बारिश और आंधी से तबाही
पूर्वांचल के कई जिलों में रविवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ। वाराणसी और गाजीपुर में ओले गिरे, जिससे आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। किसानों के अनुसार, करीब 50% आम की फसल बर्बाद हो गई है।
दुर्भाग्य से, चंदौली, जौनपुर और सोनभद्र में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि जौनपुर में एक महिला की दीवार गिरने से मौत हो गई। प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:
-
जौनपुर: मछलीशहर के भाटाडीह गांव में बिजली गिरने से शीला देवी (35) की मौत।
-
चंदौली: बरबसपुर गांव में बिजली गिरने से 17 वर्षीय हिना बानो की मृत्यु।
-
सोनभद्र: पचपेड़िया गांव के कमलेश पांडेय (50) बिजली गिरने से मारे गए।
-
जौनपुर: खानकाह कला गांव में दीवार गिरने से प्रेमादेवी (42) की मौत।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से राज्य में अगले 24 घंटों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, मंगलवार से मौसम के धीरे-धीरे सुधरने की संभावना है।
बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अगले दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और तेज हवाएं चल सकती हैं।
तापमान में गिरावट
मौसम में बदलाव के कारण दिन के तापमान में 0.6 डिग्री और रात के तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देने की अपील की है।