हाइलाइट्स
-
DME डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति को लेकर विरोध
-
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स आज से रहेंगे हड़ताल पर
-
ऑपीडी समेत मेडिकल सेवाओं पर पड़ेगा असर
MP Doctores Strike: मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सोमवार, 5 मई से डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। एमपी डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) के पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति से नाराज डॉक्टरों ने यह निर्णय लिया है। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने रविवार को बैठक कर 5 मई से प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की।
क्या है मामला ?
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय के अनुसार, डॉ. अरुणा कुमार पूर्व में विवादों में रह चुकी हैं। इसके बावजूद उन्हें महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया गया है, जिससे चिकित्सकों में नाराजगी है। इस फैसले को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई है।
ये भी पढ़ें: स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वेडिंग रिसेप्शन: उपराष्ट्रपति और सीएम ने दिया आशीर्वाद, दिग्गजों का लगा जमावड़ा
मेडिकल सेवाएं होंगी प्रभावित
इस हड़ताल से प्रदेशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकीय कार्य ठप होने की संभावना है। ओपीडी सेवाएं प्रभावित होंगी, जिससे हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Indore Goa Flight Reschedule: इंदौर-गोवा एयर इंडिया फ्लाइट तीन बार लेट, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
Indore Devi Ahilya Airport: इंदौर (Indore) से गोवा (Goa) जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की उड़ान का बार-बार समय बदले जाने पर यात्रियों ने देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। सुबह से शाम तक उड़ान का समय तीन बार बदला गया, जिससे करीब 180 यात्री परेशान होते रहे। दरअसल, दोपहर 12.20 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट (Flight) पहले समय पर नहीं पहुंच पाई। दोपहर 2 बजे तक यात्रियों को विमान में बैठा दिया गया। उड़ान में देरी और विमान में बैठने के दौरान गर्मी की वजह से यात्री भड़क उठे। यात्रियों के विरोध के बाद एयरलाइन स्टाफ ने उन्हें एयरपोर्ट (Airport) लाउंज में बैठाया। लेकिन तकनीकी खराबी की जानकारी देकर उन्हें फिर बाहर निकाल लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…