हाइलाइट्स
- दो दिन में हुआ हत्याकांड का खुलासा
- बुजुर्ग की हत्या कर दी और शव को कमरे के बैड में छिपा दिया
- पत्नी को एक महीने के लिए रखकर जाने को कहा
AMROHA ILACHI HATYA KAND UPDATE: उत्तर प्रदेश के हसनपुर कस्बे में हुए बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक हनीफ उर्फ इलायची (70) हत्याकांड का पुलिस ने दो दिन के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, ब्याज के बदले पत्नी को एक महीने के लिए “गिरवी” रखने की मांग पर आरोपी शमशेर खां ने बुजुर्ग की हत्या कर दी और शव को कमरे के बैड में छिपा दिया।
चार महीने पहले लिया था कर्ज
शमशेर खां ने हनीफ से चार महीने पहले 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसके बदले उसने अपनी बाइक गिरवी रखी थी। कुछ दिन बाद बैट्रा (इन्वर्टर बैटरी) गिरवी रखकर 5 हजार रुपये और लिए। लगातार बढ़ रहे ब्याज और आर्थिक तंगी के चलते शमशेर ने हनीफ से कर्जा माफ करने और गिरवी रखी चीजें वापस लेने की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें: UP Teacher Transfers 2025: सरकारी शिक्षक ध्यान दें! इस दिन होगा आपका ट्रांसफर, जारी हो गया आदेश, पढ़ें डीटेल्स
‘पत्नी को एक महीने के लिए रख जाओ’
27 अप्रैल की रात शमशेर अपनी पत्नी शाजमा के साथ हनीफ के घर पहुंचा। पुलिस के अनुसार, जब शमशेर ने कर्ज माफी की बात की, तो हनीफ ने शर्त रख दी कि वह एक महीने के लिए अपनी पत्नी को उसके पास “गिरवी” छोड़ दे। यह सुनकर शमशेर गुस्से से तिलमिला उठा।
पत्नी के साथ मिलकर की हत्या
गुस्से में आकर शमशेर ने हनीफ का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में अपनी पत्नी शाजमा को पूरी बात बताई। दोनों ने मिलकर शव के हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और उसे बैड में छिपा दिया। वारदात के बाद आरोपी वहां से बाइक और बैट्रा लेकर फरार हो गए। अगली सुबह उन्होंने बैट्रा को कबाड़ी को 4 हजार में बेच दिया।
दो दिन में हुआ हत्याकांड का खुलासा
हत्याकांड का खुलासा ऑपरेशन ‘त्रिनेत्र’ के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों, सर्विलांस और मोबाइल सीडीआर की मदद से हुआ। मृतक के चचेरे भाई शकील अहमद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी दंपती गिरफ्तार
एसपी अमित कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शमशेर खां और उसकी पत्नी शाजमा, निवासी कांशीराम कॉलोनी, हसनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
UP NRLM Scam: UP NRLM में करोड़ों का घोटाला, डीडीओ-डीएमएम समेत इतने लोगों पर मुकदमा दर्ज
UP NRLM Scam: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) में 3.85 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। इसके तहत तत्कालीन उपायुक्त स्वरोजगार/डीडीओ संजय कुमार पांडेय और जिला मिशन प्रबंधक (डीएमएम) शिखा मिश्रा समेत एक अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी, धोखाधड़ी और नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें