Sushasan Tihar 3rd Phase: छत्तीसगढ़ में आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान रायपुर (Sushasan Tihar 3rd Phase) नगर निगम के सभी 70 वार्डों में समाधान शिविर लगाए जाएंगे।
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जानकारी दी कि सुशासन तिहार के पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक नागरिकों से 2,91,000 से ज्यादा मांगे और 7,341 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। अब तीसरे चरण में इन आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को दी जाएगी।
25 दिन तक चलेंगे समाधान शिविर
इस बार शिविर लगातार 25 दिनों तक चलेंगे, जिनमें आम नागरिकों (Sushasan Tihar 3rd Phase) को उनकी पिछली शिकायतों और मांगों के समाधान की स्थिति के बारे में बताया जाएगा। साथ ही नई समस्याएं और मांगें भी दर्ज की जाएंगी। कलेक्टर ने रायपुरवासियों से अपील की है कि वे शिविरों में आकर अपनी समस्याएं जरूर साझा करें।
ये खबर भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष वालों पर धन की वर्षा, वृषभ वाले रहें सावधान, मिथुन-कर्क का कैसा रहेगा दिन, जानें क्या कहते हैं तारे
सभी 10 जोन में होंगे समाधान शिविर
ये खबर भी पढ़ें: Jindal Steel Plant Accident: जिंदल प्लांट में भीषण गर्मी से कर्मचारी की मौत, यूनियन ने की 50 लाख देने की मांग