हाइलाइट्स
- निगम कार्यालय के अंदर से सामने आया वीडियो
- कर्मचारियों से सुपरवाइजर लेते हैं जबरन रिश्चत
- विपक्ष की रिश्चतखोर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
Bhopal Nagar Nigam Bribery: भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें नगर निगम जोन-21 के अधिकारी पर खुलेआम रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुए एक वीडियो में नगर निगम के सुपरवाइजर (supervisor) को रिश्वत (Bribe) की 500-500 के नोट की गड्डियां गिनते और शराब से संबंधित गतिविधियों में शामिल होते हुए देखा गया है।
वीडियो (Video) में नजर आ रहे अधिकारी की पहचान इमरान (Imran) के रूप में हुई है, जो वरिष्ठ अधिकारी राजीव सक्सेना (Rajeev Saxena) के अधीन कार्यरत है। आरोप है कि इमरान कार्यालय के अन्य कर्मचारियों से जबरन रिश्वत वसूलने के साथ-साथ महंगी शराब की मांग भी करता था। ये घटनाएं कार्यालय समय में और निगम परिसर के अंदर हो रही थीं।
रिश्वत लेते वीडियो आया सामने
इमरान के साथ-साथ एक अन्य सुपरवाइजर हरिराव विहसकर (Harirao Vihaskar) उर्फ भाऊ भी वीडियो में रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। इस खुलासे के बाद नगर निगम और शहर में हड़कंप मच गया है। आम लोग और कर्मचारी दोनों ही इस भ्रष्टाचार से हैरान हैं और अब सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों और कर्मचारियों का कहना हैं कि लंबे समय से यहां भ्रष्टाचार चल रहा है जिससे न सिर्फ अधिकारी बलकि आमजन भी अपने कामों को लेकर परेशान हैं।
ये भी पढ़ें: MP Transfer Policy: मध्यप्रदेश में तबादला नीति लागू, कैबिनेट की मंजूरी के 4 दिन बाद आदेश
विपक्ष ने निष्पक्ष जांच की मांग की
इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है। विपक्षी दल ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। विपक्ष के मुताबिक, निगम में भ्रष्टाचार का ये बड़ा मामला है। इसको लेकर जांच कर कार्रवाई नहीं की तो आगे की रणनीति तय करेंगे। देखना यह है कि प्रशासन इस बार दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाता है या मामला फिर दबा दिया जाएगा।
हॉस्टल में लाते हैं लड़कियां, जूनियर को पिलाते हैं गांजा, एक्शन नहीं तो करूंगा सुसाइड
Bhopal BU UIT Ragging Case: भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी (Barkatullah University ) इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT) के बीटेक (btech) के एक स्टूडेंट ने सीनियर छात्रों पर गंभीर रैगिंग और मेंटली रूप से डिस्टर्ब करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित स्टूडेंट ने यह शिकायत UGC की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि सीनियर स्टूडेंट हॉस्टल में लड़कियां लाते हैं। जूनियर्स को मजबूरन गांजा पिलाते हैं। एक्शन नहीं लिया तो सुसाइड कर लूंगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…