रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- सीएम योगी ने कृषि क्षेत्र में सुधारों के तहत खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य
- ‘श्री अन्न’ और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं शुरू
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 2.81 करोड़ किसान हुए लाभान्वित
CM Yogi Lucknow Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली है। इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने बताया कि राज्य का कृषि क्षेत्र देश के कुल कृषि क्षेत्र का 11.41% हिस्सा है। खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 20.89% है।
2016-17 में राज्य में खाद्यान्न उत्पादन 557.46 लाख मीट्रिक टन था, जो 2024-25 में बढ़कर 725.12 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा हो जाएगा। साथ ही, दलहन और तिलहन का उत्पादन भी दोगुना हुआ है। मुख्यमंत्री ने इसे और बढ़ाने का संकल्प लिया है।
सीएम योगी आगे कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान सिर्फ सरकारी योजनाओं से लाभ नहीं उठाएगा, बल्कि राज्य के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि “नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में कृषि सिर्फ आजीविका का साधन नहीं, बल्कि समृद्धि और आत्मनिर्भरता का आधार बनेगी।”
बीज की गुणवत्ता पर जोर
मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए अच्छे और सही बीज की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जलवायु के अनुसार बीज तैयार किए जाएं और किसानों को सस्ते और अच्छे बीज मिलें। इसके अलावा, बीजों का प्रमाणन (सर्टिफिकेशन) मजबूत करने के साथ-साथ उनकी उपलब्धता बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में चौधरी चरण सिंह बीज पार्क की जल्द स्थापना के आदेश दिए, जिसे बीज क्षेत्र में बड़ी क्रांति माना जा रहा है।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी को पारदर्शी बनाना
मुख्यमंत्री ने कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी योजना को पारदर्शी और सभी किसानों के लिए समान बनाने की बात की। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया को सरल किया जाए, ताकि सभी विकास खंडों के किसानों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही, कृषि यंत्रों की खरीदारी में किसानों की मदद के लिए सब्सिडी योजना में सुधार की बात भी कही गई है।
श्री अन्न और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने ‘श्री अन्न’ (जैसे कि कुट्टू, राजगीर) और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। उन्होंने ‘श्री अन्न’ के उत्पादन और बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही, जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण को प्रभावी बनाने के लिए भी कदम उठाने की बात कही।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 2.81 करोड़ किसान लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने इसे किसानों के कल्याण में पारदर्शिता और सुशासन का उदाहरण बताया और कहा कि यह योजना किसानों के जीवन को समृद्ध बनाने में मदद कर रही है।
NRLM Scam in Unnao: DDO और DMM ने डकारे महिला सशक्तिकरण योजना के 3.85 करोड़ रुपए, फर्जी वेंडरों से बनवाए नकली बिल
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की योजनाओं को कुछ अधिकारियों की भ्रष्ट मानसिकता ने बड़ा झटका दिया है। जिला विकास अधिकारी (DDO) संजय पांडेय और नोडल जिला मिशन प्रबंधक (DMM) शिखा मिश्रा पर 3.85 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें