Seema Haider पर घर में घुसकर हुआ जानलेवा हमला, गुजरात से आए युवक ने दबाया गला
गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा गांव में शनिवार (3 अप्रैल) को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर गुजरात के एक युवक ने जानलेवा हमला किया। आरोपी तेजस झानी, जो सुरेंद्रनगर (गुजरात) का निवासी है, ने शाम करीब 7 बजे सीमा के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया और उसका गला दबाने लगा। घटना के समय सीमा के चीखने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे बचाने के साथ-साथ आरोपी को पीटा। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और झानी को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि सीमा ने उस पर “काला जादू” किया है, जिसके चलते वह हिंसक हुआ। एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य पर संदेह है और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने झानी का मोबाइल जब्त करते हुए घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। यह घटना तब और अधिक चर्चा में आई है क्योंकि सीमा पहले भी पाकिस्तान से भारत आकर बसने के कारण सुर्खियों में रह चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।