हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली कटौती
-
25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
-
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 4 May: भोपाल में 4 मई रविवार को 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 4 घंटे और कुछ इलाकों में 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
MP नगर, नयापुरा, गोविंदपुरा और पुलिसिंग हाउसिंग कॉलोनी जैसे कई बड़े इलाकों में रविवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में रविवार को गुल होगी बिजली
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
MP नगर जोन-1 और 2, दानिश हाउस, ज्योति सिनेमा, सहारा इंडिया, कामधेनू कॉम्पलेक्स, प्रेस कॉम्पलेक्स, प्रगति भवन, मीरा कॉम्पलेक्स, आर्य भवन और आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
कर्बला रोड, मीसा अपार्टमेंट, नादरा कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाके।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
चंबल, गोविंदपुरा, बिजली नगर और आसपास के इलाके।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, नयापुरा, नवेरी, कॉम्फर्ट हाइट्स, आई सेक्टर और आसपास के इलाके।
MP के एकलव्य स्कूल में दे दना दन: खरगोन में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन भिड़ीं, एक-दूसरे को जड़े थप्पड़
Khargone School Teacher Fight Video: खरगोन के एकलव्य स्कूल में महिला प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हाथापाई हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे और बाल खींचे। इस दौरान प्रिंसिपल ने लाइब्रेरियन का मोबाइल तोड़ दिया। मारपीट की घटना शुक्रवार सुबह की है जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…