हाइलाइट्स
- आतंकी हमले से विचलित मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म
- आन मोहम्मद ने इस्लाम छोड़ते हुए मंदिर में अपना नाम संजू रखा
- संजू ने प्रेमिका सृष्टि ने रीति-रिवाज से राम मंदिर में रचाई शादी
Jabalpur Muslim Man Accepts Hinduism: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गम और आक्रोश है। आतंकी हमले ने जबलपुर निवासी आन मोहम्मद खान की सोच को पूरी तरह झकझोर दिया। देश के प्रति समर्पण और आतंकी घटनाओं से आहत होकर आन मोहम्मद ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म को अपनाया और ‘संजू’ नाम धारण किया। इसके बाद संजू ने प्रेमिका सृष्टि से राम मंदिर में विवाह कर वैदिक रीति-रिवाजों से एक नया जीवन शुरू किया। आन मोहम्मद ने अपनी प्रेमिका सृष्टि से विवाह कर अपने नए जीवन की शुरुआत राम मंदिर में की।
आतंकी हमले ने किया विचलित, छोड़ा मजहब
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में चिंता और आक्रोश पैदा किया है। इस हमले ने जबलपुर के रांझी क्षेत्र निवासी युवक आन मोहम्मद खान की सोच को भी गहराई से प्रभावित किया। आतंकी हिंसा से बार-बार हो रही निर्दोष लोगों की मौत से आहत होकर उन्होंने महसूस किया कि केवल खामोशी से दुख मनाने से कुछ नहीं बदलेगा। आतंकी हमले से विचलित इस मुस्लिम युवक ने दुखी होकर इस्लाम छोड़ने का फैसला लिया।
आन मोहम्मद से बना संजू, राम मंदिर में रचाई शादी
आन मोहम्मद ने अपने मन की आवाज सुनते हुए इस्लाम धर्म का त्याग कर सनातन हिंदू धर्म को अपनाया। इस युवक ने जबलपुर राम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धार्मिक विधि से धर्म परिवर्तन किया और नया नाम ‘संजू’ धारण किया। इस प्रक्रिया में न कोई दबाव था, न कोई प्रचार, यह पूरी तरह आत्मिक निर्णय था। यह कार्यक्रम धर्म गुरुओं और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान बगैर दिखावे, विवाद से दूर शांति और धार्मिक भाव से संपन्न कराया गया।
संजू औरसृष्टि की प्रेम कहानी की शुरुआत
संजू (पहले आन मोहम्मद) और सृष्टि हालदार दोनों जबलपुर के रांझी के निवासी हैं। इन दोनों की प्रेम कहानी तीन साल पुरानी है। युवक सिलाई मशीन सुधारने का काम करता है, जबकि सृष्टि टाइपिंग सीखने के लिए जाती थी। इस दौरान दोनों में शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदली। जब परिवारों को उनके प्रेम संबंध की जानकारी लगी दोनों परिवारों ने विरोध किया। परिवार और समाज की असहमति के बावजूद, दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।
कोर्ट मैरिज और राम मंदिर में शादी
संजू और सृष्टि ने पहले एसडीएम के समक्ष कोर्ट मैरिज की थी और फिर राम मंदिर में वैदिक परंपराओं के अनुसार शादी की। विवाह के समय बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठन और सृष्टि के परिजन मौजूद थे। संजू ने मांग में सिंदूर भरा, गंगाजल पिया और जयमाला पहनाई और विवाह की सभी रस्में निभाईं। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के साथ मंदिर में शादी कर अपने रिश्ते को आध्यात्मिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर स्वीकृति दी।
ये खबर भी पढ़ें… Bhopal Sex Scandal: शॉर्ट एनकाउंटर में घायल फरहान से महिला स्टाफ ने बनाई दूरी, इलाज करने से किया इनकार
संजू ने कहा- अब शर्म नहीं, गर्व है
मीडिया मे अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए संजू ने कहा, “मैं अब अपने नए जीवन और नए धर्म को लेकर गर्व महसूस करता हूं। उन्होंने बताया कि इस तरह के हमले के बाद जब वह दोस्तों के साथ रहे तो उन्हें अजीब सी शर्मिंदगी होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब मैं हिंदू बन गया हूं और यह फैसला मेरी आत्मा की पुकार है। उन्होंने आगे कहा कि जब सृष्टि के लिए समाज के डर को नजरअंदाज कर सब कुछ त्याग दिया, तो उनका भी यह कर्तव्य बनता था कि वे केवल प्रेम ही नहीं, बल्कि धर्म से भी एक हो जाएं।
Bhopal Sex Scandal: फरहान बोला- ये सवाब का काम, कोई पछतावा नहीं, हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म करना था टारगेट
Bhopal Sex Scandal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आए लव जिहाद और रेप केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गंदी और जिहादी मानसिकता वाले फरहान खान के नेतृत्व में मुस्लिम युवकों के गिरोह ने हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर रेप किया। साथ ही ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन की भी कोशिश गई। इस गंभीर मामले में एसआईटी और राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच चल रही है। छात्राओं से लव जिहाद और रेप केस में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी फरहान ने बड़ा खुलासा किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…