Mandsaur किसान सम्मेलन: जब CM Mohan Yadav ने मंच से पूछा- एक बीघा जमीन में कितना गेहूं होता है.?
एक बीघा जमीन में होगा 50 क्विंटल गेहूं.! मंदसौर में किसान सम्मेलन और एग्री-हॉर्टी एक्सपो मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का बयान हम उन्नत प्रकार के बीज उपलब्ध कराएंगे- सीएम खेती को उद्योग का दर्जा दिलाएगी सरकार आने वाले वक्त में किसी की भी फसल बेकार न जाए