Aaj ka Rashifal 4 May 2025 Sunday Ravivar Singh Kanya Tula Vrashchk Daily Horoscope: रविवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी। रविवार का दिन राशिचक्र की आखिरी चार राशि के लिए खास रहेगा। रविवार को ग्रहों की चाल नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे।
सिंह को नए काम की शुरुआत के लिए रविवार लकी है. तो वहीँ कन्या को उधार दिया पैसा वापस मिलेगा.
रविवार को 4 मई को ग्रहों की चाल राशि चक्र की 4 रााशियों के लिए मिलाजुला असर दिखाएगी। सूर्य का गोचर, मंगल की चाल
चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल का आज का राशिफल (Today Horoscope) ।
सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का दैनिक राशिफल
सिंह राशि का दैनिक राशिफल (Singh Rashi Daily Horoscope)
सिंह राशि के लिए रविवार का दिन मिलाजुला असर दिखाएगा। संडे को आपको कानूनी मामलों में जल्दबाजी न करने की सलाह दी जा रही है। खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह आपको दी जा रही है। ताकि भविष्य में आने वाली परेशानियां आपको परेशान न करें।
नए काम की शुरुआत रविवार का दिन लकी रहेगा। अपने कामों में आपको पूरी तरह से सफलता मिलने के योग हैं। जीवनसाथी को भी कामों में सफलता मिलेगी। आपको आय और व्यय में संतुलित बनाकर चलना होगा। धार्मिक कार्यों में भी आप बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
कन्या राशि का दैनिक राशिफल (Kanya Rashi Daily Horoscope)
रविवार का दिन आपके लिए नयी उमंग लेकर आएगा। अगर आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वो भी आपको वापस मिल सकता है।
धार्मिक कार्यों में शामिल होने की प्लानिंग आप कर सकते हैं। किसी चीज में इंवेस्टमेंट के लिए आप मित्रों के साथ सहयोग ले सकते हैं। आपको बहुत ही सोच विचार करके आगे बढ़ना होगा। जरूरी निर्णय लेने से पहले बहुत सोच विचार कर लें। किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है।
तुला राशि का दैनिक राशिफल (Tula Rashi Daily Horoscope)
तुला राशि वालों के लिए का दिन पहले से बेहतर होगा। कल किसी मामले में अपनी समझ से काम करना होगा। तभी आपको काम में सफलता मिलेगी। बड़ो का आशीर्वाद मिलेगा। संडे को आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। 4 मई का दिन आपके लिए गुड न्यूज लेकर आएगा। दांपत्य जीवन में आपके खुशियां आएगी। धार्मिक कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी। हो सकता है आप कोई सत्संग में शामिल हो जाएं।
वृश्चिक राशि का दैनिक राशिफल (Vrashchik Rashi Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन खुशियां लेकर आएगा। अगर आप व्यापारी हैं तो आप आगे बढ़ाने के लिए कुछ नई प्लानिंग करें। ताकि कामों में आपको सफलता मिले। बचपन के किसी खास मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है। जिसके साथ आप अपनी पुरानी यादा ताजा करेंगे। हो सकता है आपको अर्थराईटिस की समस्या आ जाए। परिवारिका माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: मीन के लिए खुशियां लेकर आएगा रविवार, कुंभ वाले लवमेट के साथ बिताएंगे सुकून भरे पल, धनु-मकर का हाल