रिपोर्ट-अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
- अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता हुए लामबंद
- फर्जी हत्या में फसाये जाने पर किया विरोध
- हत्या के आरोपी का वीडियो हुआ वायरल
Varanasi News: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया था। जिसके बाद शव को रिकवर करने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके निशानदेही पर कुंडरिया ग्राम प्रधान को हत्या का आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया। जिसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीण जंसा बाजार पँहुच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व्यपारियों के सहयोग से स्थानीय बाजार को बन्द करा दिया गया।
कैबिनेट मंत्री का भी हुआ विरोध
हत्या के बाद संवेदना प्रकट करने पँहुचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर परिवार के पास पँहुचे थे जिसके बाद हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने बताया कि इस हत्याकांड के दिन प्रधान आस-पास नही थी लेकिन कैबिनेट मंत्री के दबाव में पुलिस ने प्रधान को पूछताछ के बहाने बुलाकर आरोपी बना के जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें: CO Anuj Chaudhary Transferred: अनुज चौधरी का चंदौसी तबादला, आलोक कुमार को साैंपी गई कमान,जांच के बाद ट्रांसफर
हत्या के आरोपी का वीडियो हुआ वायरल
हत्या में शामिल हुए आरोपी को जब पुलिस हथकड़ी लगाकर ले जा रही थी उसी दौरान का आरोपी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे आरोपी बार-बार कह रहा है कि इस हत्याकांड में प्रधान की कोई भूमिका नही है,इसके बावजूद पुलिस इस हत्याकांड में उनका नाम शामिल कर उनको जेल भेजा था।
कैबिनेट मंत्री के बर्खास्तगी की मांग
बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिसिया उत्पीड़न और फर्जी मुकदमे में फसाये जाने के बाद प्रदर्शन में शामिल राष्ट्रीय स्वर्ण समाज के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि योगी सरकार में अगड़ों के साथ न्याय नही किया जा रहा है जिसके बाद हम लोगो को सड़क पर उतरना पड़ा। इस हत्याकांड में शामिल लोगो के खिलाफ निष्पक्ष जाँच कराए,अगर जांच में कोई भी सामने आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करे यदि इसमें कैबिनेट मंत्री का नाम सामने आता है तो उनकी भी बर्खास्तगी की जाय।
Dream 11: कौशाम्बी के मंगल सरोज ने ड्रीम 11 में मारी बाज़ी, 4 करोड़ रुपये जीतकर रच दिया इतिहास
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के छोटे से गांव घासी राम के पुरवा के रहने वाले मंगल सरोज ने ड्रीम11 फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर 4 करोड़ रुपये की बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इस जीत ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ा दी है। पढ़ने के लिए क्लिक करें