हाइलाइट्स
- आलोक कुमार संभल सर्किल को नया सीओ नियुक्त
- तीन सर्किलों के सीओ स्तर के अधिकारियों को बदला
- अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज
Anuj Chaudhary Transferred: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा फेरबदल करते हुए तीन सर्किलों के सीओ स्तर के अधिकारियों को बदल दिया है। विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे संभल के सर्कल अधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी को चंदौसी भेजा गया है, जबकि उनकी जगह एएसपी आलोक कुमार को संभल सर्किल का नया सीओ नियुक्त किया गया है।
क्यों हुआ तबादला?
सीओ अनुज चौधरी पिछले कुछ समय से अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में थे। उन्होंने हाल ही में एक बैठक में कहा था कि “होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा 52 बार आता है। अगर किसी को रंग से परहेज है, तो वह घर से न निकले। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और विवाद खड़ा हो गया। इसके अलावा, उन पर सेवा नियमावली का उल्लंघन और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप भी लगे थे।
यह भी पढ़ें: Agra Crime News: आगरा में जूस पीते समय युवक को गोली मारने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, दोनों के पैर में मारी गोली
क्या हुई जांच?
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली थी, लेकिन बाद में डीजीपी ने इस जांच रिपोर्ट को निरस्त कर दिया। अब मामले की दोबारा जांच होगी, जिसमें शिकायतकर्ता को तीन दिन के भीतर साक्ष्य पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
किन-किन अधिकारियों के हुए तबादले?
- सीओ अनुज चौधरी – संभल से हटाकर चंदौसी भेजा गया।
- एएसपी आलोक कुमार – नए संभल सर्किल सीओ बनाए गए।
- डॉ. प्रदीप कुमार सिंह – बहजोई से हटाकर यातायात सीओ बनाया गया।
- संतोष कुमार सिंह – यातायात सीओ से हटाकर लाइन भेजा गया।
- आलोक सिद्धू – चंदौसी से बदलकर बहजोई सर्किल के सीओ बनाए गए।
प्रशासन की कार्रवाई पर क्या कहना है?
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि यह नियमित प्रशासनिक बदलाव है और जरूरत के अनुसार अधिकारियों की तैनाती की गई है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, सीओ अनुज चौधरी का तबादला उनके विवादित बयानों और जांच के चलते हुआ है।
UP Electricity Employees: यूपी में1800 बिजली कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई, रोक दिया गया वेतन, इन जिलों के कर्मचारी शामिल
उत्तर प्रदेश में 1800 बिजली कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। इसमें लखनऊ समेत 19 जिलों के नियमित कर्मचारी शामिल हैं। इन इंजीनियरों एवं कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन नहीं मिलेगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें