हाइलाइट्स
- 58 जिलों के लिए बिजली गिरने की चेतावनी
- गाजियाबाद में आंधी से पेड़ उखड़ने से सड़कें जाम हुईं।
- मसूरी में जलभराव के कारण एक कार गड्ढे में धंस गई।
UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। साथ ही, 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। राज्य के कई हिस्सों में पहले ही भारी बारिश और आंधी से जान-माल का नुकसान हुआ है।
कहां-कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 6 मई तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहेगा। तराई, पश्चिमी उप्र और बुंदेलखंड के 33 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
पिछले 24 घंटों में हुईं मौतें
एटा में बिजली गिरने से 16 वर्षीय दीक्षा की मौत हो गई है। फिरोजाबाद में खुदाई कर रहे विष्णु (35) और सत्येंद्र सैलानी (36) बिजली की चपेट में आ गए। इसके साथ ही आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़ में आंधी से पेड़ उखड़ने और मकानों को नुकसान हुआ और अलीगढ़ में बिजली गिरने से दो लोग झुलस गए।
सीएम योगी ने जारी किए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज का निर्देश दिया। साथ ही, फसल क्षति का आकलन करने को कहा गया है।
गाजियाबाद और हापुड़ में हालात बिगड़े
- गाजियाबाद में आंधी से पेड़ उखड़ने से सड़कें जाम हुईं।
- मसूरी में जलभराव के कारण एक कार गड्ढे में धंस गई।
- हापुड़ में 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
किन जिलों में अलर्ट?
प्रदेश के बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, बरेली, मुरादाबाद सहित कुल 58 जिलों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वे अगले 48 घंटों में अनावश्यक यात्रा से बचें और बिजली के खंभों व पेड़ों से दूर रहें।